ऑटो पर खड़े होकर पोज दे रही थी Drishyam एक्ट्रेस, अचानक बिगड़ा बैलेंस और फिर...
Dec 07, 2022, 22:09 PM IST
साउथ स्टार श्रिया शरन(Shriya Saran) को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्ट्रेस ऑटो में जमकर पोज देती नजर आईं. ऑटो पर खड़े होकर पोज देते हुए उनका बैलेंस अचानक बिगड़ता नजर आया. हालांकि इस दौरान वो समय रहते संभल गई और गिरने से बच गई.