शराब के नशे में बार से लड़खड़ाते हुए निकलीं Urfi Javed, हालत देख लोग बोले- हमें पुरानी उर्फी चाहिए...
नशे की हालत में फिर एक बार अपनी बहनों संग रेस्टोरेंट से निकलीं उर्फी जावेद (urfi javed) का बैलेंस बिगड़ गया और गिरते-गिरते बाल-बाल बचीं उर्फी. हमेशा अपने टिप-टॉप और अतरंगी फैशन से जानी जानें वाली उर्फी जावेद की ये हालत फैंस से देखी नहीं गई. कई लोगों ने कमेंट्स में लिखा कि हमें पुरानी उर्फी चाहिए तो कईयों ने लिखा अब शराब पीकर बदनाम कर रही है ये खुदको. आप भी देखिए उर्फी जावेद का ये वीडियो.