Dua Lipa के कॉन्सर्ट में बजा Shah Rukh Khan का गाना, देख भड़क उठे सिंगर Abhijeet Bhattacharya; VIDEO
इंग्लिश पॉप स्टार दुआ लीपा (Dua Lipa) के कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में दुआ लीपा के मैशअप में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का गाना 'वो लड़की जो' (Woh Ladki Jo) बजा तो सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने आपत्ति जताई है. क्योंकि ये गाना बजने से किंग खान के नाम की चर्चा हो रही है. जबकि म्यूजिक डायरेक्टर को कोई क्रेडिट नहीं मिल रहा. नाराजगी का पोस्ट उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. आप भी देख लीजिए वो वीडियो जिसपर भड़के सिंगर. देखें वीडियो.............................................