दूल्हा-दुल्हन की एंट्री पर बजा ढोल तो मस्त होकर नाचने लगा बच्चा, देख ब्राइड ने हाथ पकड़ खींच लिया; वायरल हो गया वीडियो
Bride groom dance: सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के कई मस्ती-मजाक और फनी डांस के वीडियोज आपने देखें होंगे. अब तो गजब ही हो गया. दूल्हा-दुल्हन की एंट्री पर ढोल बजा तो सुनकर मजे से नाचने लगा बच्चा. फिर क्या दुल्हन ने हाथ पकड़कर खींच लिया. इतने में ही रिएक्शन वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. आप भी देखें वीडियो....................................................................................