ये गलियां ये चौबारा...पर नाचते-नाचते मां के गले लगकर रोने लगी दुल्हन, पर डांस नहीं रुका तो लोगों ने किए फनी कमेंट्स
Bride Viral Video: सोशल मीडिया पर शादियों के अनगिनत वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दुल्हन बनने जा रही लड़की ने अपनी हल्दी में ये गलियां ये चौबारा पर डांस किया तो नाचते-नाचते मां से लिपटकर रोने लगी. लेकिन डांस नहीं रुका. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो देखकर लोग बोले परफॉर्मेंस नहीं रुकनी चाहिए बस. कई यूजर्स ने जमकर फनी कमेंट्स किए. देखिए ये वायरल वीडियो.