दुल्हन की बहन ने उसके देवर संग किया `जूते दे दो पैसे ले लो` पर फुल एटीट्यूड वाला डांस, ठुमके देख लोग बोले- लड़का तो शर्मा गया...
bride devar and sister dance: सोशल मीडिया पर शादी के मजेदार वीडियो वायरल होते हैं. अब एक वीडियो में दुल्हन की बहन ने उसके देवर संग ऐसा गजब का डांस किया कि नाचते-नाचते लड़का ही शर्मा गया. देखिए ठुमकों के बीच लड़का कितना शर्माते हुए डांस कर रहा था और फिर एंड में जो हुआ उसे देख लोग बोले- लड़की तो छा गई लेकिन लड़का शर्मा गया. देखें वीडियो.................................................................