मुंबई के कॉन्सर्ट में पहली बार Ed Sheeran ने गाया पंजाबी गाना, Diljit Dosanjh ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस
Ed Sheeran Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ और एड शीरन ने मुंबई के कॉन्सर्ट में एक साथ स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. दिलजीत ने स्टेज पर अपना गाना लवर गाया तो एड शीरन भी उनके साथ गाना गाते नजर आए. पहली बार एड शीरन ने पंजाबी में गाना गाया. मुंबई में पहली बार ऐसा देख सोशल मीडिया पर जबरदस्त वीडियोज की बाढ़ ही आ गई. स्टेज पर ऐसा पहली बार हुआ कि किसी फेमस अमेरिकन सिंगर ने पंजाबी गाना गाया हो. देखिए ये वीडियो.