VIDEO: भारत आए हॉलीवुड सिंगर Ed Sheeran, स्कूली बच्चों के साथ गाया फेमस गाना `शेप ऑफ यू`
Ed Sheeran India Tour: हॉलीवुड सिंगर एड शिरीन भारत आए हैं. एड शिरीन काफी फेमस हैं. उन्होंने मुंबई के एक स्कूल में बच्चों के साथ अच्छा समय बीताना और अपना सबसे फेमस गाना शेप ऑफ यू भी गाया. एड शिरीन की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वीडियो में देखिए कैसे मशहूर सिंगर बच्चों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.