हाथों में हाथ डालकर कैमरे के सामने Arbaaz Khan और Sshura ने दिए कपल्स पोज, पैपराजी को दी Eid की मुबारकबाद
सोशल मीडिया पर Arbaaz Khan और Sshura का नया वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों कपल एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों साथ में कपल पोज दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने पैपराजी को ईद मुबारकबाद दी. देखिए वीडियो...