बुजुर्ग कपल ने जबरदस्त एनर्जी के साथ खेला डांडिया, देख इम्प्रेस हो गई पब्लिक; हिम्मत देख यूजर्स बोले- ऐज इज जस्ट ए नंबर
Elderly Couple Dandiya dance: इंस्टाग्राम पर इंफ्लुएंसर @theghotalaguy ने बुजुर्ग कपल का डांडिया खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें इस उम्र में भी बुजुर्ग कपल जबरदस्त एनर्जी के साथ डांस कर रहा है. कपल की ये एनर्जी देख लोग सरप्राइज्ड रह गए और जमकर कमेंट्स में प्यार बरसाने लगे. एक यूजर ने लिखा- इसे कहते हैं ऐज इज जस्ट ए नंबर. देखें वीडियो...................................................