दादी में छाई जवानी! मिनटों में बुढ़ापा भूल बन गईं हेलन, फिर जो कमरिया हिलाई गदर मचा गई
'ऐज इज जस्ट ए नंबर'...सुना है ना? जी हां...इस दादी ने ये बात साबित कर दी है. क्यों ? ये सवाल भी आया होगा. दरअसल, एक फंक्शन में दादी में हेलन की आत्मा आ गई और जो गदर काटा पूरे इवेंट में लोगों की नजरें उनपर ही टिकी रही. सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल.