`मेरे सामने वाली खिड़की में..` बुजुर्ग अंकल ने पत्नी के साथ किया लाजवाब डांस, फिर शर्मा कर भाग गई आंटी; दिल जीत लेगा वीडियो
Elderly Coupl Dance Video: इंस्टाग्राम पर बुजुर्ग कपल का एक प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है. अकंल आंटी एक शादी में गए हैं और वहां 'मेरे सामने वाली खिड़की में' पर इतना जबरदस्त डांस किया कि लोगों का दिल जीत लिया. पावर कपल के डांस को देख यूजर्स ने लिखा- 'बस ऐसा ही प्यार चाहिए....'देखें वीडियो.........................................................