Delhi Metro में बुजुर्ग अंकल ने लगाई सुरों की महफिल, खूबसूरत अंदाज में गाया मोहम्मद रफी का गाना-VIDEO
Uncle sings mohammed rafi song: सोशल मीडिया पर बेहद ही खूबसूरत सा वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो आपको इमोशनल कर देगा. दरअसल, दिल्ली मेट्रो में अंकल ने मोहम्मद रफी का गाना गा दिया. जिसके बाद वीडियो वायरल हुआ तो सुन लोग बोले इन्हें कोई इंडियन आइडल में भेजो.