ट्रेन की दीवार बनी तबला और तालियों से निकाली धुन, बुजुर्ग अंकलों ने `कांटा लगा` गाने पर जमाया रंग; दिल छू लेगा VIDEO
इंटरनेट पर अंकल का एक लोकल ट्रेन वीडियो छाया हुआ है. वीडियो में अंकल्स के ग्रूप ने ट्रेन की दीवार को तबला बनाकर और तालियों से धुन निकालकर कांटा लगा गाने पर इतना जबरदस्त गाया बजाया कि वीडियो आपका दिल भी छू लेगा. बुजुर्ग अंकल्स का ये रूप आपका दिन बना देगा. देखें वीडियो...............................................