माहौल बदलने वाला बा...भोजपुरी गाने पर अम्मा ने कर डाला तूफानी डांस, लगाए ऐसे-ऐसे ठुमके पब्लिक बन गई फैन
Amma Toofani Dance: सोशल मीडिया पर एक अम्मा का डांस वीडियो इस कदर वायरल हो रहा है कि देखने वाले भी हैरान रह गए. अम्मा ने साड़ी पहन भोजपुरी गाने 'माहौल बदलने वाला बा...' पर ऐसे-ऐसे ठुमके लगाए कि पब्लिक भी फैन हो गई. वीडियो @amma_ji_005 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है.