Elnaaz Norouzi एयरपोर्ट पर कूल लुक में आईं नजर, पैपराजी को देखकर बोलीं- जूता संभाल वरना...
Dec 13, 2022, 14:09 PM IST
एलनाज नोरौजी (Elnaaz Norouzi) वैसे तो पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, वहीं एलनाज ने सेक्रेड गेम्स में एक्टिंग करने के भारत में असली प्रसिद्धि मिली, इसके बाद उन्होंने अन्य वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो के लिए भी काम किया और आज वह एक जाना-पहचाना चेहरा हैं.