Elvish Yadav ने किया `सिस्टम` हैंग, Bigg Boss विनर बन बाहर निकलते ही किया कुछ ऐसा; फैंस का गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
बिग बॉस ओटीटी 2(Bigg Boss OTT 2) में वाइल्ड कार्ड एंट्री मार विनर बनने तक के सफर में Elvish Yadav ने हर फैन का दिल जीता. ट्रॉफी जीतने के बाद जैसे ही वह घर से बाहर निकले उन्होंने फिर कुछ ऐसा किया कि देख फैंस का गर्व से सीना और चौड़ा हो जाएगा. देखें वीडियो.