हरियाणवी गाने `राव साहब` पर Sana Makbul संग डांस करते दिखे Elvish Yadav, देख लोग बोले- सिस्टम फाड़ दिया....
Elvish Yadav Dance: एल्विश यादव और सना मकबूल का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. एल्विश यादव सना मकबूल संग 'राव साहब' हरियाणवी गाने पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो दिवाली पार्टी का है. जिसे देख फैंस को भी जोड़ी बेहद पसंद आई. आप भी देखिए वीडियो............................................................