Urvashi Rautela के बाद Esha Gupta के साथ रोमांस करते दिखे Elvish Yadav, `दीवाने` पर दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
एलविश यादव (Elvish Yadav) का नया गाना रिलीज हो चुका है. गाने का नाम है दीवाने (Deewane Song). इस गाने में एलविश के साथ उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही है. लेकिन एलविश की पॉप्यूलैरिटी देख यूट्यूबर को अब ईशा गुप्ता (Elvish Yadav Esha Gupta) के साथ भी रोमांस करने को मिल गया. ईशा और एलविश की ये जोड़ी देख फैंस के भी पसीने छूट गए.