रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं Elvish Yadav! अब मीट-अप में पहुंचा जन सैलाब, कर दिया गुरुग्राम का सारा `सिस्टम हैंग`
सोशल मीडिया पर करोड़ों लोगों के चहते एलविश यादव (Elvish Yadav) ने जनता को अपना प्यार दिया तो जनता ने गुरुग्राम के स्टेडियम में लाखों की संख्या में पहुंचकर उनको ये साबित कर दिया कि सचमें भाई सिस्टम हैंग कर देंगे. एलविश यादव के मीट-अप में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहुंचे. इनके यहां उपस्थित होने से लोगों ने उनका बीजेपी में शामिल होना तय लग रहा है.