Alia Bhatt नहीं Shehnaaz Gill बनीं Elvish Yadav की नई क्रश, पर्दे के पीछे एक-दूजे की आंखों में डूबे आए नजर
बिग बॉस ओटीटी 2 (Big Boss OTT 2) के विनर एलविश यादव (Elvish Yadav) की पॉप्यूलैरिली भले ही बढ़ रही है लेकिन अब उनके क्रश भी बदल रहे हैं. यूट्यूब (Youtuber) टर्न्ड एक्टर एलविश यादव अब शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वैसे तो एलविश का क्रश आलिया भट्ट (Alia Bhatt) है लेकिन वो शहनाज को पसंद करते हैं ऐसा इस वीडियो में देखकर साफ नजर आ रहा है.