Elvish Yadav ने रेस्टोरेंट में शख्स को जड़ा कसके थप्पड़, फिर दी सफाई; बोले- ऐसा ही हूं...
Elvish Yadav slaps man in restaurant: सोशल मीडिया पर एल्विश यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्लिश ने एक शख्स को थप्पड़ मार दिया है. जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो एल्विश ने इसपर सफाई भी दी. उन्होंने कहा- वो शख्स मां-बहन की गालियां दे रहा है और अगर कोई ऐसा करेगा तो उसे छोडूंगा नहीं. ये वीडियो जयपुर का है. शख्स की इस हरकत का एल्विश ने जो जवाब दिया उसको एल्विश आर्मी ने काफी सराहा और एल्विश की जमकर तारीफ भी की.