200 मिलियन का रिकॉर्ड तोड़ चुका है सपना चौधरी का `इंग्लिश मीडियम` गाना, छोटी सी बच्ची के साथ लाइव स्टेज पर मारे थे जोरदार ठुमके
सपना चौधरा का अबतक का सबसे सुपरहिट गाना इंग्लिश मीडियम यूट्यूब पर जबरदस्त धमाका कर रहा है. इंग्लिश मीडियम गाने पर छोटी सी बच्ची के साथ जमकर ठुमके लगाए है. ये वीडियो 200 मिलियन व्यूज पार कर गया है. आप भी देखिए ये मजेदार डांस.