Malaika Arora: 49 की उम्र में भी बरकरार है मलाइका का जलवा, मोनोकनी में दिखाया कातिलाना अंदाज
Dec 13, 2022, 17:51 PM IST
भले ही मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) 49 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनका हुस्न आज भी फीका नहीं पड़ा है. आज भी मलाइका की फिटनेस और खूबसूरती उनकी आधी उम्र की लड़कियों को भी कॉम्पटीशन देती है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मलाइका ब्लैक प्रिंटेड मोनोकनी और श्रर्ग के साथ कैमरे के सामने अपनी कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं.