दूसरे के हाथ से Urfi Javed ने ढका अपना बदन...फिर करवाया हॉट फोटोशूट, चाची बोली-कुछ तो शर्मा कर लो
उर्फी जावेद ( Urfi Javed) की वीडियो काफी तेजी से वायरल होती है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि उर्फी ने दूसरे की हाथ के मदद से अपना बदन को ढकते नजर आ रही है. उर्फी जावेद के काफी फैंस है. हर दिन नए नए ड्रेस में फोटोशूट (Photoshoot) करवाते नजर आती है. जिसको देखकर लोग काफी ट्रोल करते है लेकिन उसी के साथ तारीफ भी करते है..