`देखा तेनु पहली-पहली बार वे..` गाने पर बच्ची के डांस ने तोड़े इंटरनेट के सारे रिकॉर्ड, क्यूटनेस देख लोग बोले- एक्सप्रेशन की नानी
Cute Little girl dance: छोटी सी बच्ची ने जान्हवी कपूर की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के गाने 'देखा तेनु पहली-पहली बार वे' पर इतना प्यारा और क्यूट सा डांस किया कि बच्ची के मूव्स और सादगी आपका दिल भी जीत लेगी. बच्ची का डांस देख एक यूजर ने लिखा- ये तो एक्सप्रेशन की नानी है. देखें वीडियो...............