मैं तो लुट पुट गया...खूबसूरत व्हाइट ट्रेडिशनल सूट में Janhvi Kapoor को देख थम गई फैंस की सांसें, गाने लगे गाना
Janhvi Kapoor Airport Look: जान्हवी कपूर का एक एयरपोर्ट वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में जान्हवी ने खूबसूरत व्हाइट सूट में एय़रपोर्ट पर एंट्री मारी. जान्हवी कपूर के चेहरे का नूर देखकर फैंस उन पर लट्टू हो गए. कई यूजर्स ने तो कमेंट्स में गाना ही गा दिया. एक यूजर ने लिखा मैं तो लुट-पुट गया. जान्हवी वैसे तो वेस्टर्न आउटफिट में ही नजर आती हैं लेकिन एक्ट्रेस का ये सूट-सलवार वाला अंदाज देखकर आप भी इनपर फिदा हो जाएंगे.