23 जा रहा है 24 आ रहा है...नए साल के लिए इन फेमस बॉयज ने बना डाला गाना, सुन जोर से हंस पड़ेंगे आप
Viral Video: नया साल आने में अब बस एक दिन ही बचा है ऐसे में एक गाना जमकर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. गाने के बोल हैं 23 जा रहा है 24 आ रहा है. जिसमें इन लड़कों ने एक बार फिर अपना रंग जमाया है और जबरदस्त महफिल सजाई है. इस वीडियो में देखिए नए साल पर ये धमाकेदार परफॉर्मेंस. वीडियो देखते ही जोर से हंस पड़ेंगे आप क्योंकि ये घर-घर की कहानी है.