राजकुमारी बन छोटी बच्ची ने किया जबरदस्त डांस, परफॉर्मेंस देख छूट गए बड़े-बड़े कलाकारों के पसीने
Oct 27, 2023, 14:18 PM IST
Little Girl Dance: आजकल के छोटे-छोटे बच्चे टैंलेट के मामले में बड़े-बड़ों को फेल कर रहे हैं. अब इस छोटी सी बच्ची का डांस ही देख लीजिए. राजकुमारी की तरह तैयार होकर छोटी बच्ची ने हरियाणवी गाने पर क्या गजब का डांस किया है. इस छोटी बच्ची का डांस देख बड़े कलाकार भी सोचने लगें कि आज के बच्चे कितने तेज हो गए हैं.