Farhan Akhtar ने गिटार और सीटी बजाकर प्ले किया `शोले` का टाइटल ट्रैक, वीडियो देख फैंस बने दीवाने
Farhan Akhtar Video: एक्टर और सिंगर फरहान अख्तर ने फिल्म शोले का टाइटल ट्रैक गिटार पर प्ले किया है. फरहान ने गिटार बजाते हुए सीटी भी बजाई. इतना मधुर संगीत सुनकर लोग रह नहीं पाए और जमकर फरहान की तारीफ कर दी. लोग वैसे तो फरहान के गाने के फैन हैं ही. लेकिन इतनी खूबसूरत धुन बजा देंगे इसपर यकीन नहीं था. ये वीडियो देखकर फैंस को भी फरहान से ज्यादा प्यार हो गया और जमकर तारीफों के पुल बांधे.