लड़की की शादी में ताऊओं और भाईयों ने साड़ी पहन दिखाया `फैशन का जलवा`, अंदाज देख लट्टू हो गए लोग; बवाल काट रहा है VIDEO
Shadi ka video: इंस्टाग्राम पर शादी का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लड़की की खुशी के लिए भाईयों और ताऊओं ने साड़ी पहन पर्स टांग कर इतना गजब का अंदाज दिखाया कि हर कोई उनकी अदाओं का फैन हो गया. जी हां, यकीन न हो रहा हो तो वीडियो की झलक पा लें. वीडियो में घर के मर्दों का ऐसा फैशन देख महिलाएं भी हैरान रह गई होंगी. जमकर व्यूज बटौर रहा है ये अंदाज.