`बेरी पिया....` पापा-बेटी की जोड़ी ने सुरीली आवाज में गाया Aishwarya Rai Bachchan का गाना, दिल छू लेगा वीडियो
Father Daughter Singing Video: पापा-बेटी की जोड़ी ने बड़े ही अलग अंदाज में गाया ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म देवदास का गाना. जिसे श्रेया घोषाल और उदित नारायण ने गाया है. पापा-बेटी की जोड़ी का ये प्यारा सा गाना इंटरनेट का दिल छू रहा है. वीडियो को @stanzinbarbieofficial नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए ये खूबसूरत सिंगिंग का वीडियो......................................................................