पापा-बेटी ने रसोई में खाना बनाते हुए गाया `ये रातें ये मौसम नदी का किनारा...`, सुरीली आवाज ने खींचा जनता का ध्यान; हुआ VIRAL
Papa Beti ka gaana: सोशल मीडिया पर बेहद ही सुरीली आवाजें गूंज रही हैं. इस वीडियो में सुनिए पापा-बेटी की इस कमाल की जोड़ी ने किशोर कुमार और आशा भौसले का 'ये रातें ये मौसम नदी का किनारा' इतना खूबसूरत गाया कि सुनकर आपका मन भी शांत हो जाएगा. आवाज इतनी सुरीली है कि लोग खुदको तारीफ किए बगैर रोक नहीं पाए. वीडियो में देश की पब्लिक का ध्यान ही खींच लिया. सुनिए ये वीडियो.