`अभी न जाओ छोड़ कर` गाड़ी में मोहम्मद रफी का गाना गाते दिखी पापा-बेटी की जोड़ी, सुन इमोशनल हुए लोग
Father Daughter Singing: सोशल मीडिया पर बेहद ही सुरीली आवाजें वायरल हो रही हैं. पिता ने ड्राइव करते हुए अपनी बिटिया के साथ मोहम्मद रफी का गाना अभी न जाओ छोड़कर गाया. बाप-बेटी की ये जोड़ी देखकर हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है. इतनी मधुर परफॉर्मेंस सुनकर लोग भावुक हो गए. ये वीडियो 12 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा ये पापा की परी नहीं पापा की पापा की कोयल है.