बिगड़े हुलिए के साथ दिखीं Fatima Sana Shaikh, देख लोगों ने उड़ाया मजाक; बोले- `इन्हें देख पता नहीं क्यों आमिर खान की याद..
फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) हाल ही में मुंबई के बिगड़े मौसम के बीच बिगड़े हुलिए के साथ दिखाई दीं. फातिमा ने ढीला-ढाला सा पजामा पहनकर कैमरे के सामने पोज दिए. लेकिन वीडियो वायरल हुआ तो देख लोग बोले- पता नहीं इन्हें देखकर आमिर खान की याद क्यों आ जाती है.