फंकी पजामा और टॉपी लगाकर स्पॉट हुईं Disha Patani, देख लोग बोले- ये जो पहन ले हम उसी लुक पर लट्टू हैं
दिशा पटानी (Disha Patani) डांस क्लासेस से बाहर निकलीं तो उनका लुक देख फैंस उनपर फिदा हो गए. लूज पजामा ऊपर से सिर पर टॉपी रख दिशा ने अदाओं का कहर ढाया है. दिशा पटानी का ये बिंदास अंदाज देख आप भी उनपर लट्टू हो जाएंगे.