Fifa World Cup फाइनल के लिए ऐसी ड्रेस पहन रवाना हुईं Nora Fatehi, देख लोग बोल-`रजाई है या कपड़े`
Dec 16, 2022, 11:21 AM IST
बाॅलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही(Nora Fatehi) अपने लुक्स के लेकर हमेशा चर्चा में बनीं रहती हैं. लेटेस्ट वीडियो में एक्ट्रेस फीफा वर्ल्ड कप(Fifa World Cup) के फाइनल के लिए कतर रवाना हो रही हैं वीडियो में नोरा ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही है.