फिर क्या बोलती पब्लिक ? `मखना` गाने पर शहर की लड़की ने डांस कर उड़ाया ऐसा गर्दा, सनसनी मचा रहा वीडियो
शहर की लड़की ने ऐसा धांसू डांस किया है कि एक बार में फेल हो गईं सारी हरियाणवी डांसर. वीडियो देखो और बताओ फिर क्या बोलती पब्लिक ? बॉलीवुड के गाने मखना पर शहर की लड़की ने गांवों की लड़कियों को फेल कर दिया. अपने डांस से ऐसा गर्दा उड़ाया कि वीडियो इंटरनेट पर अब सनसनी मचा रहा है. अबतक इस वीडियो पर यूट्यूब पर 44 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.