मासूम-मासूम दिल से खेला....चांद सफेद वाली साड़ी में Sunidhi Chauhan के गाने पर लड़की ने किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ VIDEO
Woman Dance Reel: सुनिधि चौहान का नया गाना 'आंख' रिलीज हो चुका है. इस वीडियो में लड़की ने चांद वाली सफदे साड़ी पहनकर इतना जबरदस्त डांस किया कि देखने वाले भी हैरान रह गए. लड़की ने मासूम-मासूम दिल से खेला....पर बेहद ही खूबसूरत स्टेप्स किए. डांस वीडियो आपका दिल भी जीत लेगा. देखिए VIDEO.............................