Amruta Fadnavis से चीटचैट करते दिखीं नीता अंबानी की बहू Radhika Merchant, वीडियो हुआ इंटरनेट पर वायरल
Amruta Fadnavis and Radhika Merchant Video: देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट शपथ ग्रहण समारोह में चीटचैट करते हुए दिखाई दीं. राधिका शपथ समारोह में जितने सिंपल लुक में नजर आईं वहीं अमृता फडनवीस खूबसूरत साड़ी में दिखीं. अमृता फडनवीस एक बैंकर हैं और उनकी सोशल मीडिया पर खूब फैन फॉलोइग है. देखें वीडियो.....................................................