जिम आउटफिट में Kriti Sanon ने गिराई हुस्न की बिजलियां, हटाए नहीं हटा पाएंगे नजर
Kriti Sanon Fitness Video: जिम आउटफिट में कृति सेनन ने बेहद ही सिजलिंग अंदाज दिखाया है. लेवेंडर ड्रेस में कृति ने एक से एक कैमरे के सामने पोज दिए. वीडिया वायरल हुआ तो फैंस आहें भरने लगे. कृति सेनन के फैंस को उनका स्टाइल और अंदाज काफी पसंद आता है. आप भी देखिए कृति का ये जिम लुक. अगर आप भी जिम जाती हैं तो फॉलो कर सकती हैं ये बिंदास स्टाइल.