Malaika Arora: सुबह-सवेरे Gym के लिए निकल पड़ीं `दबंग की मुन्नीबाई`, गेट पर देखते ही सिक्योरिटी गार्ड ने किया ये काम
Malaika Arora in Gym: मलाइका अरोड़ा की उम्र (Malaika Arora Age) 48 साल के पार जा चुकी है. इसके बावजूद वो महज 28 साल की लगती हैं. मलाइका की खूबसूरती और फिटनेस के पीछे का राज उनका रोजाना का रूटीन है. इसे वो कभी मिस नहीं करती हैं. अब इसी वीडियो को देख लीजिए, रोज की तरह सुबह-सवेरे मलाइका Gym के लिए निकल पड़ी हैं. वायरल वीडियो को देखकर आपको पता चलेगा कि जिम के गेट पर खड़ा सिक्योरिटी गार्ड मलाइका को नमस्ते करता है. इस पर मलाइका गार्ड को हेलो बोलकर निकल जाती हैं.