Nora Fatehi के गाने `साकी-साकी` पर क्लब में फ्लाइट अटेंडेंट ने किया तगड़ा डांस, VIDEO बार-बार देखने पर हो जाएंगे मजबूर
Nora Fatehi का एक गाना आज भी जबरदस्त वायरल हो रहा है. साकी-साकी कहीं भी बज जाए तो आप भी सब छोड़ नाचने पर मजबूर हो जाएंगे. अब नोरा फतेही के इस सुपरहिट गाने पर फ्लाइट अटेंडेंट ने नाइट क्लब में ऐसे-ऐसे मूव्स किए कि वीडियो बार-बार देखने पर आप भी मजबूर हो जाएंगे.