Shraddha Kapoor ने शेयर किया अपना संडे फूड, ये चीज खाते आईं नजर; फैंस बोले- तभी इतना फिट रहती हो!
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अपने फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं, लेकिन उनको खाना काफी पसंद. एक्ट्रेस काफी फूडी (Shraddha Kapoor Foodie) है. इतनी फूडी होने के बाद भी काफी फिट है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह श्रद्धा ने अपना संडे फूड शेयर किया है. जिसमें वो ढोकला और सेव पूरी खाते नजर आ रही है..