आंधी बनकर आ रही है `Gadar 2`, भीड़ के बीच में तारा और सकीना ने जमकर किया `मैं निकला गड्डी लेके` पर डांस
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 कल यानी शुक्रवार 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में तारा सिंह और सकीना जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. आप भी देखें इसकी एक झलक.