`Gadar-2` का जमकर चल रहा प्रमोशन, Sunny Deol ने देशवासियों में भरा जोश; हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंजा Wagah Border
सनी देओल(Sunny Deol) और अमीषा पटेल(Ameesha Patel) की आगामी 11 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म गदर-2(Gadar-2) का जमकर प्रमोशन चल रहा है. सनी देओल(Sunny Deol) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी देओल(Sunny Deol) ने वाघा बॉर्डर पर कैसे हिंदुस्तान जिंदाबाद की गूंज उठवा दी. आप भी देखें ये वीडियो.