लोगों के सिर से नहीं उतर रहा `गदर 2` का खुमार, तारा और सकीना की जोड़ी पर लुटाया खूब प्यार
Sunny Deol-Ameesha Patel: गदर 2 की अपार सफलता ने एक बार फिर फिल्म के लीड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल ने फैंस का दिल जीत लिया है. दोनों की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में शुमार हो चुकी है. इस वीडियो में तारा और सकीना की जोड़ी को देखकर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं. आपको सनी और अमीषा की जोड़ी कैसी लगती है?