Gadar 2 की सफलता के बाद दिखा तारा-सकीना का रोमांस, साड़ी में हसीन लगीं अमीषा तो सनी पाजी का स्वैग नहीं था कम
Sunny Deol-Amisha Patel: पिछले महीने यानी 11 अगस्त को सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म की सक्सेस ने बॉक्स ऑफिस को ही हिला कर रख दिया. ऐसे में तारा सिंह और सकीना यानी सनी और अमीषा की जोड़ी बी-टाउन की सबसे हिट जोड़ियों में से एक बन गई है. इस वीडियो में दोनों की जोड़ी पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.