2 साल की बच्ची ने डांस में कर ली PHD, सपना के गाने `गजबन पानी` पर लगाए गजब ठुमके
Little Girl Dance: सपना चौधरी के गानों पर हर उम्र के लोग डांस करते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आते हैं बच्चों के डांस वीडियो. इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची सपना चौधरी के हिट गाने गजबन पानी पर ऐसा डांस करती है कि हर कोई देखता ही रहता है. बच्ची के क्यूट एक्सप्रेशन पर लोग फिदा हो रहे हैं. आप भी देखें इस मासूम बच्ची का ये डांस वीडियो