Gandharv ने बताया Manoj Bajpayee के साथ काम करने का अपना experience
Feb 28, 2023, 11:22 AM IST
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर गुलमोहर फिल्म मार्च महीने में स्ट्रीम होगी। इस फिल्म की स्टार कास्ट में शर्मिला टैगोर, मनोज बाजपेयी, अमोल पालेकर, सिमरन, सूरज शर्मा शामिल हैं। यह फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी एक घर और इसमें रहने वालों के बारे में है। फिल्म Gulmohar है कितनी खास, देखिए फिल्म के एक्टर गंधर्व का पूरा इंटरव्यू।